![]() |
PC-GOOGLE |
22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी। ऑपरेशन सिंदूर इसी आतंकी हमले का जवाब है। पाकिस्तान पर इस एयर स्ट्राइक के बाद भारत के रक्षा मंत्रालय की तरफ से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। जिसमें यह साफ किया गया कि ऑपरेशन सिंदूर केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के लिए किया गया है। इसका उद्देश्य पाकिस्तान के साथ युद्ध को बढ़ावा देना नहीं है।
ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य -
भारत के रक्षा मंत्रालय ने यह साफ कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर का मकसद उन आतंकी ढांचों को नष्ट करना था, जहां से भारत के खिलाफ हमलों की योजना बनाई और संचालित की जा रही थी। यह कार्यवाही केवल आतंकवाद के खिलाफ है ना की पाकिस्तानी सेना के खिलाफ।
पाकिस्तान में किन ठिकानों को निशाना बनाया गया?
ध्वस्त ठिकानों की सूची -
1. मरकज सुभान अल्लाह, बहावलपुर
2. मरकज तैयबा, मुरीदके
3. सरजाल, तेहरा कलां (बहावलपुर)
4. महमूना जोया सुविधा, सियालकोट
5. मरकज अहले हदीस बरनाला, भीमबेर
6. मरकज अब्बास, कोटली,
7. मस्कर राहील शाहिद, कोटली
8. शावई नाला कैम, मुजफ्फराबाद
9. मरकज सैयदना बिलाल, मुजफ्फराबाद
कितने सशस्त्र बल इस ऑपरेशन में शामिल रहे?
ऑपरेशन सिंदूर एक संयुक्त ऑपरेशन था, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निगरानी मे चला। इसमें वायुसेना, थलसेना और नौसेना की लक्ष्य को सटीक तरीके से भेदने वाली हथियार प्रणालियों यानी प्रीसिशन स्ट्राइक वेपन्स का इस्तेमाल किया गया। हमले में लॉयटरिंग म्यूनिशंस यानी घातक ड्रोन शामिल थे। हमला कहां होना है, इसके बारे में भारत की खुफिया एजेंसियों ने जानकारी दी। वहीं, हमले को भारतीय सरजमीं से ही अंजाम दिया गया।
इसका खुलासा किस तरह हुआ?
खुलासा थलसेना के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पब्लिक इन्फॉर्मेशन यानी एडीजीपी के एक्स हैंडल के जरिए हुआ। इस हैंडल के जरिए सेना ने पहले रात 1:28 बजे 64 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया, जिस पर लिखा था- "प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः"। यानी हमले को तैयार और जीत के लिए प्रशिक्षित। इसके बाद रात 1:51 बजे दूसरा पोस्ट जारी हुआ, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर के साथ लिखा था- इंसाफ पूरा हुआ, जय हिंद।
ऑपरेशन सिंदूर ही नाम क्यों?
22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम स्थित पर्यटक स्थल पर आतंकियों ने गोलियां बरसाई थीं। इन आतंकियों ने लोगों से धर्म पूछा था। हिंदू पुरुषों को अलग किया और उनके परिवार के सामने उन्हें गोली मार दी। हमले में कई महिलाओं ने अपने पति को खोया। इनमें से कुछ महिलाओं की कुछ ही दिन पहले शादी हुई थी और वे पति के साथ पर्यटन के लिए पहलगाम आईं थीं। इस हमले में जिन महिलाओं के माथे का सिंदूर छिन गया, उन्हीं के सम्मान में एक संदेश देने के लिए भारत ने इस कार्रवाई को ''ऑपरेशन सिंदूर'' नाम दिया।
भारत की इस लिखा एयर स्ट्राइक के बाद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ''भारत माता की जय'' लिखा इसके अलावा भारतीय सेना ने ऑपरेशन के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर "न्याय हो गया"।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में महाराष्ट्र के डोंबिवली के अतुल मोने, संजय लेले और हेमंत जोशी की भी मौत हो गई थी। देर रात हुए ऑपरेशन सिंदू सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद मृतक संजय लेले के बेटे हर्षल ने प्रतिक्रिया दी है, हर्षल लेले ने कहा कि मुझे आशा है कि पिता जी को शांति मिल गयी होगी, आतंकियों ने उन्हें निर्दयतापूर्वक मार डाला था।
कोई गलत करेगा तो मुंहतोड़ जवाब मिलेगा' ये है नए भारत की पहल।
क्या आप इस नए भारत का SWAG से स्वागत नहीं करोगे ? कमेंट मे लिखिए - भारत माता की जय।
THANK YOU!
0 Comments