''हमें बाकी की तुलना में अधिक चालाक नहीं होना चाहिए; हमें बाकी की तुलना में अधिक अनुशासित होना होगा।'' -वारेन बफेट
Importance of Discipline in Life
जीवन में अनुशासन का महत्व
मन का प्रशिक्षण एवं खुद को आदत लगाने की तथा आज्ञा लगाने हेतु जो क्रिया हम करते है, उसे अनुशासन /Discipline कहते है। अनुशासन एक बार करने से पूर्ण नहीं होता। ये एक चरण है, जिसे आपको दोहराना है। जैसे की एक दिन, एक सप्ताह, एक पूरा महीना और फिर पूरा साल ऐसे चरणों मे करना आसान है। इसके लिए हमें खुद को एक कसौटी मे बांधना होगा। आज ये मुझे करना है, इसके लिए मे प्रतिबद्ध हु। क्योंकि ऐसा करने से हम लक्ष्य को प्राथमिकता देने को मजबूर हो जाते है।
अगर आपको कुछ नया सीखना है तो वो अनुशासन के बिना संभव नहीं। Importance of Discipline in Life आपको समझना होगा। आपको अनुशासन सीखते वक़्त पुरानी आदते बदलनी होगी और कुछ नई आदते सीखनी होगी। जानती हु, आसान नहीं होगा, काफी असहज [uncomfortable] महसूस होगा। अनुशासन का मतलब सिर्फ आदते बदलना नहीं है। हम जो भी शिक्षा, कौशल्य एवं लक्ष्य हासिल करना चाहते है उसका रास्ता है। ये सिखने का तरीका है जो आपको कभी रोकता नहीं बल्कि आगे बढ़ाता है। ये बात आप समझ गए तो आप 'रास्ते ' पे आसानी से चलेंगे। सबसे बड़ी भ्रान्ति ये की अनुशासन करने से हम अपनी स्वतंत्रता को खो देंगे, फिर मजा नहीं आएगा। लेकिन ऐसा कदापि नहीं है उल्टा जिन लोगो मे आत्म-संयम [self control] ज्यादा होता है उनकी निर्णय क्षमता भावुक न होकर तर्कसंगत होती है। वो हमेशा दूसरेसे ज्यादा खुश रहते है और परेशानियोसे भी आसानी से निपट जाते है। इसलिए जिसके भी जीवन मे अनुशासन है उनके जीवन मे ठहराव तथा भ्रम नहीं होता। वो लोग ज्यादातर उपजाऊ [productive] होते है। चाहे आप कोई भी अनुशासन लगा लो जैसे की सवेरे जल्दी उठना हो, व्यायाम करना हो, किसी परीक्षा की तैयारी करना हो या कुछ और हो। इच्छाशक्ति और ऊर्जा [कुछ अच्छा करने की ताकद ] बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
हम अनुशासित इसलिए भी नहीं हो पाते क्योंकि हमारा कल आता ही नहीं। कल से करेंगे ये जब तक आज से करेंगे मे परिवर्तित नहीं होता तब तक संभव नहीं। हमेशा अपने आपसे सवाल पूछिए। मैंने कल से आज अच्छा क्या किया ? आज मे अच्छा क्या कर सकता हु ? इन दो सवालो के जवाब आपको हमेशा अनुशासित होनेका अनुभव कराएगा। Importance of Discipline in Life से अवगत कराएगा।
आप जो भी कर रहे है वो सिर्फ आपके द्वारा ही निर्धारित होना चाहिए। जब अनुशासन दूसरेसे थोपा जाता है तब वो हार जाता है। क्योंकि वो अंदर की इच्छा से मेल नहीं खाता। मनुष्य किसी प्रकार के अनुशासन के बिना समाज मे रह नहीं सकता। मनुष्य के भीतर सकारात्मक विचारो के साथ अनुशासन का होना भी बेहद महत्वपूर्ण है। यहां तक की प्रकृति भी हर घटना मे अनुशासन दर्शाती है जैसे की सूर्योदय एवं सूर्यास्त।
अनुशासन होने के लिए किसी के अनुमोदना तथा अनुमति की आवश्कता नहीं होती। अनुशासन खुद को सशक्त बनाने तथा जीवन को नियंत्रित करने के लिए मदद करता है। अनुशासन का मतलब खुद को जीतना है। अब हमें तय करना है, यातायात संकेत [traffic signal] मे हमें लाल संकेत दिखने पर खुद ही रुकना है या फिर चालान काटकर रुकना है अर्थात हमें खुद को अनुशासित करना है, या औरोंसे करवाना है।
आज मै आपको फिरसे सत्यकहानी बताने जा रही हु, एक लड़का था, जिसे पढाई मे खास रुची नहीं थी पर खेलने मे अक्सर आगे रहता था। लेकिन सिर्फ खेलने से पेट थोड़ी ही भरेगा, इसलिए उसने एक तरफ होटल मे वेटर का काम शुरू कर दिया और वहा पैसे कमाने लगा। मार्शल आर्ट मे वो अभी काफी आगे निकल गया। पैसा कमाने हेतु अब वो मार्शल आर्ट सीखाने लगा था। भागदौड़ ज़िन्दगी मे भी वो कुछ नया सिखने की चाह हमेशा रखता था। किसीने कह दिया, आप मॉडलिंग क्यों नहीं आजमाते? तो वो भी करलिया। लेकिन हर चीज़ आसानीसे कहा मिलती है, वो अच्छी तरह जानता था। इसके लिए खुद को अनुशासन के कसौटी मे बांध लिया। क्योंकि वो जानता था, [Importance of Discipline in Life] अनुशासन जीवन के लक्ष्य एवं सफलताका मध्य सेतु है।
उसकी दिनचर्या उसने ऐसी बना ली की वो लगातार काम करता रहा। एक तरफ मार्शल आर्ट की क्लासेस, दूसरी तरफ कुंदन के गहने बेचने का काम करता था। वो हमेशा एक बात मानता था, कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता। उस दिन से आज तक ऐसा दिन नहीं आया, उसने उगता सूरज ना देखा हो। वो अनुशासनप्रिय व्यक्ति राजीव भाटिया अर्थात बॉलीवुड खिलाडी अक्षय कुमार है। जिनके सफलता के बारे मे हम सब जानते है।
10 Comments
Beautiful article on discipline.. Example are fabulous
ReplyDeleteV Nice
ReplyDeleteGreat work
ReplyDeleteGood analysis
ReplyDeleteGood lines written
ReplyDeleteGreat article
ReplyDeleteGreat line and thoughts
ReplyDeleteGreat...👌
ReplyDeleteGreat 👌🏻👌🏻👍
ReplyDeleteVery good post. Nicely written. Keep up the good work.
ReplyDelete