नहीं रहे बॉलीवुड के "भारत कुमार"
देशभक्ति के गाने जब भी बजते है हमें बॉलीवुड मे एक ही शख्स याद आते है वो है हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी याने हमारे मनोजकुमार। जिन्होंने फिल्मी दुनिया मे आकर देश के प्रति प्रेम और अपने विचार को एक अलग ही आयाम दिया है।
बॉलीवुड का स्वर्ण युग का सितारा अब हमारे बिच नहीं रहा। भारतीय सिनेमा मे अद्भुत छबी छोड़नेवाले एक कलाकार, निर्देशक, लेखक मनोज कुमार यानि बॉलीवुड के भारत कुमार ने कोकिलाबेन अम्बानी अस्पताल 87 साल की उम्र मे अंतिम सांस ली।
बचपन से ही मनोज कुमार ने अपने संघर्ष को बड़ी नजदीक से देखा था, जब भारत और पाकिस्तान का बटवारा हुआ था तब सब कुछ छोड़कर अपने परिवार समेत वो भारत मे आये, उन दिनों के कटु अनुभव और उनका संघर्ष हमें उनके अभिनय मे हमेशा देखने मिला और देश प्रेम भी उनसे सिखने मिला। क्यूंकि उनके देशभक्ति के संवाद सिर्फ कानों मे नहीं तो रूह तक जाते है और हमारे अंदर की भी देशभक्ति जगाते है।
मनोज कुमार एक कुशल अभिनेता के साथ साथ सवेंदनशील निर्देशक भी थे। मनोज कुमार को भारतीय सिनेमा मे योगदान देने के लिए पदमश्री, किशोरकुमार सम्मान, दादासाहेब फालके पुरस्कार, और फ़िल्मफ़ेअर अवार्ड्स भी मिले लेकिन उससे भी ऊपर उन्होंने हमारे दिल मे जगह बनाई है, वो बेमिसाल है और सभी सम्मान से ऊपर है।
ग्लैमर की दुनिया मे उन्होंने बहोत बड़ा नाम कमाया फिर भी उनका निजी जीवन की बात करें तो वो हमेशा जमीन से जुड़े रहे, उन्होंने शशि गोस्वामी से विवाह किया था और उनके दो बच्चे है विशाल और कुणाल।
आज हमने एक अभिनेता नहीं गंवाया तो आज एक विचार और एक युग को खोया है, जो हमेशा कहते थे, "सिनेमा केवल मनोरंजन नहीं, देश की सेवा भी हो सकता है " ऐसे कलाकार का भारत को मिलना अपने आप मे सम्मान है। जिनके विचार हमारे साथ हमेशा प्रेरणा बनके हमारे साथ रहेंगे।
0 Comments