Republic Day Wishes
देशभर में उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर तमाम देशवासी अपने-अपने तरीके से जश्न मना रहे हैं। लोग राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। देशभक्ति में डूबे लोग एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भेज रहे हैं। ऐसे में आप भी अपनों को हमारे संकलन से गणतंत्र दिवस की शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।
न भूलेगा देश कभी वह नजारा
जब शहीदों के दिल में जल रही थी ज्वाला
उनकी लहू धारा में बहकर किनारे पर पहुंची आजादी
चलो आज उन वीर सपूतों को मिलकर करें हम नमन
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
वतन हमारा ऐसा कि कोई न छोड़ पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कि कोई न तोड़ पाए,
दिल एक और एक जान है हमारी,
ये हिंदुस्तान शान है हमारी,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दें सलामी इस तिरंगे को,
जिससे हमारी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक आप में जान है.
Happy Republic Day!
हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है
भारत मां के बेटे हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सबको अभिमान है.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
विश्व में गूंज रही भारत के गौरव की कहानी,
गर्व है हमें हमारी पहचान पर,
कि हम सब हैं हिंदुस्तानी।
हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है।
भारत मां के बेटे हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।
ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस एक हिंदुस्तानी हैं।
याद रखेंगे वीरों तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है।
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।
26 January और गणतंत्र दिवस / Republic Day का क्या है इतिहास ? READ HERE
ना सरकार मेरी है,
ना रौब मेरा है,
ना ही बड़ा सा नाम मेरा है।
मुझे बस एक छोटी सी
बात का अभिमान है,
मैं हिंदुस्तान का हूं
और हिंदुस्तान मेरा है।
Happy Republic Day
THANK YOU!
0 Comments