Happy Navratri शुभ नवरात्री

        नवरात्रि के हर दिन मां दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और नवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। नवरात्रि के त्योहार को पूरे देश में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। गरबे के साथ नौ दिन नवरंग का चलन भी देखने मिलता है। इसके साथ ही इस पर्व की खुशी में लोग अपनों को शुभकामना संदेश भेजते है। आज हम यहा Happy Navratri Hindi Wishes देखनेवाले है जिन्हें आप अपनों को भेज सकते हैं और अपनी खुशियाँ दुगनी कर सकते है। और साथ ही हम माता दुर्गा के 108 नाम भी देखनेवाले है। चलो आगे बढ़ते है नवरात्री की शुभकामनाओंकी ओर।  

Happy Navratri Hindi Wishes शुभ नवरात्री


Happy Navratri Hindi Wishes 2021 शुभ नवरात्रि




Happy Navratri Hindi Wishes 2021 शुभ नवरात्रि


सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। 

शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।। 

                                                     जय माता दी। शुभ नवरात्री


Happy Navratri Hindi Wishes 2021 शुभ नवरात्रि



“या देवी सर्वभूतेषु दुर्गा रुपेण संस्थिताः।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।

। ॐ श्री दुर्गे नमः ।



Happy Navratri Hindi Wishes 2021 शुभ नवरात्रि


नव दीप जले, नव फूल खिले, नित नयी बहार मिले,

 नवरात्रि के इस पावन पर्व पर आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले।


Happy Navratri Hindi Wishes 2021 शुभ नवरात्रि



लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार, 

हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार, 

नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आयें आपके द्वार। 

जय माता दी।


Happy Navratri Hindi Wishes 2021 शुभ नवरात्रि


कितना भी लिखो इसके लिये कम है, 

सच ये है कि ” माँ ” तू है, तो हम है...

शुभ नवरात्रि


Happy Navratri Hindi Wishes 2021 शुभ नवरात्रि

माता का जब पर्व है आता;

ढेरों खुशियां साथ है लाता;

इस बार माँ आपको वो सबकुछ दे;

जो कुछ आपका दिल है चाहता।

नवरात्रि की शुभ कामनायें!




सारा जहां है जिसकी शरण में,

नमन है उस मां के चरण में,

हम हैं उस मां के चरणों की धूल,

आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल!


Happy Navratri Hindi Wishes 2021 शुभ नवरात्रि


सुबह सुबह लो मां का नाम,

पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम!

शुभ नवरात्रि


Happy Navratri Hindi Wishes 2021 शुभ नवरात्रि


हम को था इंतज़ार वो घडी आ गयी,

होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गयी। 

होगी अब मन की हर मुराद पूरी,

हरने अब सारे दुःख माता द्वार आ गयी। 


Happy Navratri Hindi Wishes 2021 शुभ नवरात्रि


सुख, शान्ति एवम समृध्दि की मंगलमय कामनाओं के साथ आपको एवं आपके पूरे परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।


Happy Navratri Hindi Wishes 2021 शुभ नवरात्रि


माँ दुर्गा के १०८ नाम


1. ऊँ महाविद्यायै नमः ।

2. ऊँ जगन्मात्रे नमः ।

3. ऊँ महालक्ष्म्यै नमः ।

4. ऊँ शिवप्रियायै नमः ।

5. ऊँ विष्णुमायायै नमः ।

6. ऊँ शुभायै नमः ।

7. ऊँ शान्तायै नमः ।

8. ऊँ सिद्धायै नमः ।

9. ऊँ सिद्धसरस्वत्यै नमः ।

10. ऊँ क्षमायै नमः ।

11. ऊँ कान्त्यै नमः ।

12. ऊँ प्रभायै नमः ।

13. ऊँ ज्योत्स्नायै नमः ।

14. ऊँ पार्वत्यै नमः ।

15. ऊँ सर्वमंगलायै नमः ।

16. ऊँ हिंगुलायै नमः ।

17. ऊँ चण्डिकायै नमः ।

18. ऊँ दान्तायै नमः ।

19. ऊँ पद्मायै नमः ।

20. ऊँ लक्ष्म्यै नमः ।

21. ऊँ हरिप्रियायै नमः ।

22. ऊँ त्रिपुरानंदिन्यै नमः ।

23. ऊँ नंदायै नमः ।

24. ऊँ सुनंदायै नमः ।

25. ऊँ सुरवंदितायै नमः ।

26. ऊँ यज्ञविद्यायै नमः ।

27. ऊँ महामायायै नमः।

28. ऊँ वेदमात्रे नमः ।

29. ॐ सुधाधृत्यै नमः ।

30. ॐ प्रीतिप्रदायै नमः ।

31. ॐ प्रसिद्धायै नमः।

32. ॐ मृडान्यै नमः ।

33. ॐ विन्ध्यवासिन्यै नमः ।

34. ॐ सिद्धविद्यायै नमः ।

35. ॐ महाशक्त्यै नमः ।

36. ॐ पृथ्व्यै नमः ।

37. ॐ नारदसेवितायै नमः ।

38. ॐ पुरुहूतप्रियायै नमः ।

39. ॐ कान्तायै नमः ।

40. ॐ कामिन्यै नमः ।

41. ॐ पद्मलोचनायै नमः ।

42. ॐ प्रह्लादिन्यै नमः ।

43. ॐ महामात्रे नमः ।

44. ॐ दुर्गायै नमः ।

45. ॐ दुर्गतिनाशिन्यै नमः ।

46. ॐ ज्वालामुख्यै नमः ।

47. ॐ सुगोत्रायै नमः ।

48. ॐ ज्योतिषे नमः ।

49. ॐ कुमुदवासिन्यै नमः ।

50. ॐ दुर्गमायै नमः ।

51. ॐ दुर्लभायै नमः ।

52. ॐ विद्यायै नमः ।

53. ॐ स्वर्गत्यै नमः ।

54. ॐ पुरवासिन्यै नमः ।

55. ॐ अपर्णायै नमः ।

56. ॐ शाम्बयै नमः ।

57. ॐ मायायै नमः ।

58. ॐ मदिरायै नमः ।

59. ॐ मृदुहासिन्यै नमः ।

60. ॐ कुलवागीश्वर्यै नमः ।

61. ॐ नित्यायै नमः ।

62. ॐ नित्यक्लिन्नायै नमः ।

63. ॐ कृशोदर्यै नमः ।

64. ॐ कामेश्वर्यै नमः ।

65. ॐ नीलायै नमः ।

66. ॐ भीरुण्डायै नमः ।

67. ॐ वहिन्वासिन्यै नमः ।

68. ॐ लम्बोदर्यै नमः ।

69. ॐ महाकाल्यै नमः ।

70. ॐ विद्याविद्येश्वर्यै नमः ।

71. ॐ नरेश्वरायै नमः ।

72. ॐ सत्यायै नमः ।

73. ॐ सर्वसौभाग्यवर्धिन्यै नमः ।

74. ॐ संकर्षिण्य नमः ।

75. ॐ नारसिंह्यै नमः ।

76. ॐ वैष्णव्यै नमः ।

77. ॐ महोदर्यै नमः ।

78. ॐ कात्यायन्यै नमः ।

79. ॐ चम्पायै नमः ।

80. ॐ सर्वसम्पत्तिकारिण्यै नमः ।

81. ॐ नारायण्यै नमः ।

82. ॐ महानिद्रायै नमः ।

83. ॐ योगनिद्रायै नमः ।

84. ॐ प्रभावत्यै नमः ।

85. ॐ प्रज्ञायै नमः ।

86. ॐ पारमिताप्रज्ञायै नमः ।

87. ॐ तारायै नमः ।

88. ॐ मधुमत्यै नमः ।

89. ॐ मधुने नमः ।

90. ॐ क्षीरार्णवसुधाहारायै नमः ।

91. ॐ कालिकायै नमः ।

92. ॐ सिंहवाहनायै नमः ।

93. ॐ ओंकारायै नमः ।

94. ॐ सुधाकारायै नमः ।

95. ॐ चेतनायै नमः ।

96. ॐ कोपनाकृत्यै नमः ।

97. ॐ अर्धबिन्दुधरायै नमः ।

98. ॐ धारायै नमः ।

99. ॐ विश्वमात्रे नमः ।

100. ॐ कलावत्यै नमः ।

101. ॐ पद्मावत्यै नमः ।

102. ॐ सुवस्त्रायै नमः ।

103. ॐ प्रबुद्धायै नमः ।

104. ॐ सरस्वत्यै नमः ।

105. ॐ कुण्डासनायै नमः ।

106. ॐ जगद्धात्र्यै नमः ।

107. ॐ बुद्धमात्रे नमः ।

108. ॐ जिनेश्वर्यै नमः


Thank you for reading ! Don't forget to share this post.


 To read more motivational stories / blog click on

To connect with us on Facebook

Connect with us on Telegram


Post a Comment

0 Comments