Dhanteras Wishes In Hindi
धनतेरस के दिन लोग मां लक्ष्मी के साथ ही कुबेर भगवान की भी पूजा करते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, समुद्र मंथन के दौरान धनतेरस के ही दिन भगवान धनवंतरी अपने साथ अमृत का कलश और आयुर्वेद लेकर प्रकट हुए थे। भगवान धनवंतरी को औषधि का जनक भी कहा जाता है। धनतेरस के दिन खरीदारी करने की भी परंपरा है। लोग सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन और वाहन भी खरीदते हैं। इसके साथ ही किसी भी तरह का नया सामान लेना धनतेरस के दिन शुभ होता है। धनतेरस का पर्व शुभ हो और सबके लिए खुशियां लेकर आए इसी कामना के साथ लोग अपनों को शुभकामना संदेश भी भेजते हैं। आप भी शुभ धनतेरस के सन्देश आपके मित्र परिवारों को भेजकर उनका भी दिन यादगार बना दो। आज हम देखते है Dhanteras Wishes In Hindi
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार !
Happy Dhanteras
धन की ज्योति का प्रकाश
पुलकित हो धरती, जगमग आकाश
आज ये प्रार्थना है, आप के लिए खास
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो आपकी हर आस !
Happy Dhanteras
श्री कुबेर मंत्र:
ॐ श्रीं ह्रीं दरिद्र विनाशनि धनधान्य समृद्धि देहि,
देहि कुबरे शंख विध्ये नमः
Happy Dhanteras
सफलता कदम चूमती रहे
ख़ुशी आसपास घुमती रहे
आपका यश इतना फैले की कस्तूरी शरमा जाए
लक्ष्मी की कृपया इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाए
हैप्पी धनतेरस!
सोने का रथ, चांदनी की पालकी,
बैठकर जिसमें है मां लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके पूरे परिवार को
धनतेरस की बधाई!
आप सभी को धनतेरस की बहोत बहोत बधाई।
0 Comments