हर साल 8 मार्च को International Women's Day यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सेलिब्रेट किया जाता है। यह दिन पूरे विश्व की महिलाओं को समर्पित होता है। ये दिन महिलाओं के अधिकारों के प्रति सभी को जागरूक करने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। International Women's Day के दिन दुनिया भर की सभी महिलाओं को समाज, घर-परिवार में उनके महत्व, योगदान के लिए सम्मान दिया जाता है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आप अपनी जिंदगी में खास महिलाओं को शुभकामनाएं संदेश भेज सकते हैं।
महिला दिवस के मौके पर परिवार संभालने वाली मां-पत्नी, बहन एवं महिला दोस्तों और कार्यालय में काम करने वाली महिला सहकर्मियों को महिला दिवस की शुभकामनाएं देकर उनका हौसला बढ़ा सकते हैं।
Women's Day Wishes
मां, बहन, पत्नी, प्रेमिका
हर किरदार बखूबी से निभाती हो,
हे नारी, तुम सब कुछ मुमकिन कर जाती हो।
महिला दिवस की शुभकामनाएं।
मुस्कुराकर, दर्द भूलकर
रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी,
हर पग को रोशन करने वाली
वो शक्ति है एक नारी।।
महिला दिवस की शुभकामनाएं।
नारी ही शक्ति है नर की,
नारी ही शोभा है घर की,
जो उसे उचित सम्मान मिले,
घर में खुशियों के फूल खिलें।
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
क्यों कहती है दुनिया कि नारी कमजोर हैं,
आज भी नारी के हाथों में घर चलाने की डोर हैं।
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
नारी ही शक्ति है नर की,
नारी ही शोभा है घर की
जो उसे उचित सम्मान मिले,
घर में खुशियों के फूल खिलें।
जन्म देती है तुम्हें,
तुम्हें हर बला से बचाती है.
जो तुम्हारी लंबी उम्र के लिए सजदे करती है,
वह नारी कहलाती है.
Happy Women's Day
नारी है सदा खुद की आभारी,
नारी नहीं है नर की जिम्मेदारी,
नारी का सदा करो सम्मान,
रखो उसकी प्रतिष्ठा का ध्यान।
तुम हंसती रहो तुम चहकती रहो
तुम प्रेरणा बनकर चमकती रहो
तुम हक़ के लिए लड़ो समाज से
एक बदलाव हो तुम्हारी आवाज से
Happy Women's Day
International Women's Day WhatsApp Status
> Celebrating the strength, grace, and resilience of women everywhere. Happy International Women's Day!
> Empowered women empower women. Let's continue to lift each other up and break barriers. Happy International Women's Day!
> Here's to the women who inspire us, challenge us, and make the world a better place. Happy International Women's Day!
> On this International Women's Day, let's remember the women who came before us and the ones who will come after us. May we continue to pave the way for future generations.
> To all the women who have fought for equality and justice, we honor you today and every day. Happy International Women's Day!
> On this International Women's Day, let's recommit ourselves to creating a world where women have equal opportunities and rights. Let's work together to make it happen.
> To all the women who have shattered glass ceilings and broken barriers, we salute you. Happy International Women's Day!
Thank you For Reading.
Keep sharing.
Read this - History of Women's Day
Follow us here WhatsApp channel
0 Comments