आखिर क्यों मनाते है World Telecommunication Day ?


 विश्व दूरसंचार दिवस

World Telecommunication Day


World Telecommunication Day


          हर साल 17 मई को World Telecommunication Day and Information Society Day के तौर पर मनाया जाता है। पहले इस दिन को केवल World Telecommunication Day (विश्व दूरसंचार दिवस) के तौर पर ही मनाया जाता था, लेकिन 2006 से इसमें Information Society Day (सामाजिक सूचना दिवस) के तौर पर भी जाने जाना लगा। नवंबर 2005 में यूनाइटेड नेशन (UN) की जनरल असेंबली ने 17 मई को विश्व दूरसंचार और सामाजिक सूचना दिवस के तौर पर मनाने का निर्णय लिया। 

         पहली बार विश्व दूरसंचार दिवस को 1969 में मनाया गया था, इसके बाद से हर साल 17 मई को सूचना और संचार के तौर पर मनाया जा रहा है। 

          संचार जीवन के लिए बेहद आवश्यक है आज के समय में तो संचार जीवन का पर्याय बन गया है। एक समय था जब किसी तक अपनी बात पहुंचाने के लिए काफी सोचना समझना पड़ता था। यदि कोई बहुत जरुरी संदेश हो तभी वो किसी और तक पहुंचाया जाता था। आम आदमी तो किसी भी तरह का संदेश पहुंचाने की सोच भी नहीं सकता था। कभी राजा के सैनिक, दूत उनके संदेश लेकर दूसरे राज्य जाने में महीनों, सालों लगा देते थे वहीं आज स्थिती बदल गई है। आज सालों तक में पहुंचने वाली बात एक क्षण में पहुंच जाती है। 

          व्यक्ति चाहे दुनिया के किसी भी कोने में रह रहा हो वो कहीं ना कहीं आज Technology से जुड़ा हुआ है। आधुनिक युग मे मोबाइल, इंटरनेट हम सबकी प्राथमिकता बन चूका है। इसके बिना हमारा जीवन अब हम सोच भी नहीं सकते। निजी जीवन से लेकर पुरे प्रोफेशनल जीवन मे अब इसका संचार हो चूका है। 

           अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (International Telecommunication Union - ITU) की स्थापना के उपलक्ष्य में 1969 से हर साल 17 मई को विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस (World Telecommunication and Information Society Day - WTISD) मनाया जाता है। 

          इस Telecommunication ने देश के आर्थिक समृद्धि मे बहोत योगदान दिया है। आज हम 5 G के रफ़्तार से आगे बढ़ रहे है जो हमारे देश को विकसित की ओर ले जा रहा है।


विश्व दूरसंचार दिवस को मनाने का उद्देश्य -

           ये दिन मनाने का खास मकसद लोगो को Telecommunication के बारे मे जागरूक करना है। घर बैठे आप सबसे कैसे जुड़ सकते हो? आपका काम घर बैठे कैसे आसान हो सकता है। ये बताना है। 


World Telecommunication Day

          आज हम Telecommunication के माध्यम से बिजली का बिल, मोबाइल बिल, इंटरनेट बिल, टीवी रिचार्ज, और कही तरीके के पेमेंट हम घर बैठे कर सकते है।  

         आप कौन सा बिल भरते हो अपने घर बैठे ? कमेंट बॉक्स मे ज़रूर बताइए। 


विश्व दूरसंचार दिवस की सबसे बड़ी सफलता -


> इसकी सबसे बड़ी सफलता थी, {Year1876} टेलीफोन का अविष्कार होना। जिसके जरिए आप कही भी रहकर अपनो से बात कर सकते हैं।

> इसके साथ ही 60 के दशक में इंटरनेट की शुरूआत होना। जिसके आने से लोगों की जिंदगी ज्यादा आसान हो गई है।

> कोरोना काल मे Telecommunication के माध्यम से ही लोगों ने अपने रोजगार को जारी रखा। इसकी सबसे ज्यादा सफलता हमें कोरोना काल मे दिखाई दी।  

> शॉपिंग सेक्टर में हो या फिर बिजनेस सेक्टर में इसके जरिए लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हुए हैं।


सबसे बड़ी चुनौती - 

          सबसे बड़ी चुनौती इसकी विश्वसनीयता बनाये रखना है। क्योंकि सब लोग इसका सदुपयोग ही करेंगे ऐसा नहीं है। इंटरनेट/साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है, जिसमे ऑनलाइन फ्रॉड की केसेस ज्यादा दिखाई देती है। 

World Telecommunication Day


          
          घबराए नहीं, सतर्क रहे। जैसे की अपना OTP, PASSWORDS किसी के साथ शेयर न करे। सावधानी मे ही समझदारी है। 

          इसलिए Telecommunication का सतर्कता से एवं सही तरीके से उपयोग करे और अपने काम को सरल बनाये।  

Thank you for reading! Keep sharing!

आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। जुड़े रहने के लिए Subscribe करें। धन्यवाद। 

अगर आप रोज मोटिवेशनल कोट्स पढ़ना चाहते हो यहां क्लिक करे। 

PINTEREST  FACEBOOK  INSTAGRAM  TWITTER

Post a Comment

0 Comments