
अपनी संस्कृती अपनी विरासत
“Arise awake and stop not until the goal is achieved.”
शिक्षा से समाज सेवा
एक समय की बात है स्वामी विवेकानंद जी अपने आश्रम में वेदों का पाठ कर रहे थे , तभी उनके पास चार ब्राह्मण आए वह बड़े व्याकुल थे। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह किसी प्रश्न का हल ढूंढने के लिए परिश्रम कर रहे हैं।
चारों ब्राह्मण ने स्वामी जी को प्रणाम किया और कहा – स्वामी जी ! हम बड़ी दुविधा में हैं , आपसे अपने समस्या का हल जानना चाहते हैं। हमारी जिज्ञासाओं को शांत करें।स्वामी जी ने आश्वासन दिया और जानना चाहा।
कैसी जिज्ञासा ? कैसा प्रश्न है आपका ?
ब्राह्मण बोले महात्मा हम चारों ने वेद – वेदांतों की शिक्षा ग्रहण की है। हम सभी समाज में अलग-अलग दिशाओं में घूम कर समाज को अपने ज्ञान से सुखी , संपन्न और समृद्ध देखना चाहते हैं। इसके लिए हमारा मार्गदर्शन करें !
स्वामी जी के मुख पर हल्की सी मुस्कान आई और उन्होंने ब्राह्मण देवताओं को कहा –
हे ब्राह्मण देव ! आप सभी यह सब लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं , इसके लिए आपको मिलकर समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार करना होगा। ब्राह्मण देवता शिक्षा से हमारा लक्ष्य कैसे प्राप्त हो सकता है ? स्वामी जी जिस प्रकार बगीचे में पौधे को लगाकर बाग को सुंदर बनाया जाता है , ठीक उसी प्रकार शिक्षा के द्वारा समाज का उत्थान संभव है। शिक्षा व्यक्ति में समझ पैदा करती है , उन्हें जीवन के लिए समृद्ध बनाती है। साधनों से संपन्न होने में शिक्षा मदद करती है , सभी अभाव को दूर करने का मार्ग शिक्षा दिखाती है। यह सभी प्राप्त होने पर व्यक्ति स्वयं समृद्ध हो जाता है।
ब्राह्मण देवता को अब स्वामी विवेकानंद जी का विचार बड़े ही अच्छे ढंग से समझ आ चुका था।
अब उन्होंने मिलकर प्रण लिया वह अपने शिक्षा का प्रचार और प्रसार समाज में करेंगे यही उनकी समाज सेवा होगी।
“All power is within you, you can do anything and everything.”
मां की महिमा
एक बार एक जिज्ञासु ने स्वामी विवेकानन्द से पूछा, ‘संसार में माँ की महानता क्यों गाई जाती है?’ स्वामीजी ने इस पर मुस्कुराते हुए उस व्यक्ति से पूछा,’पाँच सेर का एक पत्थर ले आओ,’जब वह व्यक्ति पत्थर ले आया, तो स्वामीजी ने कहा, ‘इसे कपड़े से लपेट कर पेट पर बाँध लो और चौबीस घंटे बाद मेरे पास आओ।
Swami Vivekananda: A Biography यहां ख़रीदे।
उस आदमी ने ऐसा ही किया, लेकिन कुछ घंटों में उसके लिए काम करना मुश्किल हो गया। उसे दिन में ही तारे नजर आने लगे. तब वह थका-मंदा स्वामीजी के पास आया और बोला, ‘अब मैं इस बोझ को और नहीं उठा सकता। आपने एक सवाल पूछने की इतनी बड़ी सजा मुझे क्यों दी ?’
स्वामीजी ने कहा, ‘इस पत्थर का बोझ तुमसे कुछ घंटे भी नहीं सहा गया और माँ पूरे नौ मास तक शिशु का बोझ उठाती है. इस बोझ के साथ वह सारा काम करती है और कभी विचलित नहीं होती। माँ से ज्यादा सहनशील कौन है ? इसलिए माँ की महिमा सबसे ज्यादा है।
“Have faith in yourselves, great convictions are the mothers of great deeds.”
शालीनता
स्वामी विवेकानन्द रेल के जिस डिब्बे में सफर कर रहे थे, उसी डिब्बे में कुछ अंग्रेज यात्री भी थे। उन अंग्रेजों को साधुओं से बहुत चिढ थी। वे साधुओं की बहोत निंदा कर रहे थे। उनका विचार था कि वह साधु अंग्रेजी नहीं जानता होगा।
एक बड़े स्टेशन पर स्वामी जी के दर्शनार्थ हजारों स्वागतार्थी उपस्थित थे, जिनमें विद्वान् एवं अधिकारी भी थे। वे अंग्रेजी में ही भाषण दे रहे थे। स्वामी जी को अंग्रेजी बोलते देखकर अंग्रेज स्तब्ध रह गये और अवसर मिलने पर नम्रतापूर्वक पूछने लगे कि ‘आपने हम लोगों की बातें सुनीं और बुरा माना होगा।
स्वामी जी ने अपनी सहज शालीनता से कहा, ‘मेरा मस्तिष्क अपने ही कार्यों में इतना अधिक उलझा हुआ था कि आप लोगों की बातें सुनते हुए भी उन पर ध्यान देने और उनका बुरा मानने का अवसर ही नहीं मिला।
Swami Vivekananda Quotes On National Youth Day In Hindi & English ये भी पढ़े।
''You are the creator of your own destiny.”
मनुष्य जाति की सेवा
बी.ए. पास करने के बाद स्वामी विवेकानन्द ने एल.एल.बी. किया. इसी समय उनके पिता की मृत्यु हो गई. पूरे परिवार का भार उनके ऊपर था, लेकिन वह सन्यास लेने का विचार के रहे थे जब उन्होंने यह बात स्वामी रामकृष्ण परमहंस को बताई तो उन्होंने कहा, ‘यह स्वार्थ भरा विचार छोड़ दो अपनी मुक्ति की चिंता मत करो. इस संसार में लाखों लोग दुखी हैं. उनका दुख कम करो। भटके हुए समाज को सही रास्ता दिखाओ। लोक-कल्याण से बढकर कोई दूसरा कार्य नहीं है।
अपने गुरु स्वामी रामकृष्ण परमहंस की बातों का स्वामी विवेकानन्द कर घर प्रभाव पड़ा. वह जीवनपर्यन्त लोगों की सेवा में लगे रहे एक बार उन्होंने कहा था, दुख में फँसे मनुष्यों को मुक्त करना और मनुष्य जाति की सेवा करना ही सन्यासी का सच्चा धर्म हैं।
Makar Sankranti in Hindi मकर संक्रांति विशेष ये भी पढ़े।
[मकर संक्रांति क्यों मनाई जाती है? मकर संक्रांति का त्यौहार कहाँ-कहाँ मनाया जाता है? इसे विभिन्न राज्यों में किस-किस नामों से जाना जाता है? मकर संक्रांति का धार्मिक महत्व क्या है? मकर संक्रांति का वैज्ञानिक महत्व क्या है? मकर संक्रांति कैसे मनाया जाता है? आपको ये सारी जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगी।]
3 Comments
Good one... I like this so much
ReplyDeleteSo good.
ReplyDeleteNicely written.
ReplyDelete